हल्द्वानी। उत्तराखंड के 120 महाविद्यालयों और कालेजों के छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हैं। प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने फिर परचम लहराया है। परिषद ने छात्रसंघ अध्यक्ष के 56 और महासचिव के 46 पदों समेत 327 पदों पर जीत दर्ज की है। देहरादून के सबसे बड़े कालेज डीएवी में आर्यन संगठन ने पहली बार जीत दर्ज की है। आर्यन संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी ने बाजी मारी है। यहां पर एबीवीपी को 14 साल पर झटका लगा है। वहीं डीएसबी में भी आर्यन संगठन को जीत मिली है। जबकि बागेश्वर के एक कैंपस और तीन डिग्री कालेजों में एनएसयूआई ने एबीवीपी का सूपड़ा साफ कर दिया है। बागेश्वर कैपस में राहुल अध्यक्ष चुने गए। कांडा डिग्री कालेज में उमा जोशी, कपकोट से गणेश, गरूण से चिन्मय और दुग नाकरी से चांदनी अध्यक्ष बनी हैं। इधर, डीएसबी परिसर में उत्कर्ष बिष्ट अध्यक्ष बने हैं। उत्कर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी हैं। कोटद्वार के पीताम्बर दत्त बड़थवाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वंदेमारत के अभिषेक ने जीत दर्ज की है। जबकि ऋषिकेश के श्री देव सुमन विवि मंे निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु जाटव ने जीत दर्ज की है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर में एनएसयूआई, एमपीजी कालेज मसूरी में एबीवीपी के मोहन राजशाही विजयी हुए हैं।
इधर, कुमाऊ के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में के छात्रसंघ चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिला। नेक टू नेक चले इस मुकाबले में आखिर तक रोमांच देखने को मिला। जिसमें अखिल भारतीय विद्वार्थी परिषद के सूरज रमोला ने विजयी श्री हासिल की है। सुबह से ही दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियो के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। पहले चरण का गिनती खत्म होने तक सूरज रमोला को 197 और संजय जोशी को 173 मत मिल चुके थे। इसके बाद यह और भी ज्यादा रोचक होता चला गया। दूसरे चरण में संजय जोशी को 119 और संजय को 103 मत मिले। इसके बाद 13 चरणों के गिनती में भी एबीवीपी के सूरज रमोला आगे रहे। 13वें चरण में सूरज रमोला को 1289 और संजस जोशी को 1272 वोट मिल चुके थे। जबकि 14 चरण की वोटिंग खत्म होने तक सूरज रमोला को 1389 और निर्दलीय संजय जोशी को 1352 मत मिल चुके थे 14 वें राउंड की वोटिंग के बाद कुछ समय के लिए वोटिंग रोक दी गई। 15 वें राउंड की गिनती शुरू होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सरज रमोला विजयी घोषित कर दिए गए। वह महज 17 वोटों से एमबी के नए अध्यक्ष बने। एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष समेत छह पदों के लिए मंगलवार सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। मतदान के लिए कालेज में 15 बूथ बनाये गये थे। शुरुआती घंटों में मतदान की गति काफी धीमी रही। दोपहर तीन बजे से दस टेबिलों में मतगणना प्रारंभ हुई और देर शाम परिणामों की घोषणा की गई। आज यानि बुधवार को सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई जाएगी।
वहीं, गौलापार डिग्री कोलज में पहली बार एबीवीपी ने बाजी मारी है। यहां एबीवीपी के गीतांशु जोशी ने एनएसयूआई के राहुल नेगी को 23 वोटों से शिकस्त दी। गीतांशु को 77 और राहुल को 54 वोठ मिले। विवि प्रतिनिधि पद पर धीरज गड़कोटी विजयी हुए हैं। वहीं, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर तनुजा दिवाकर और सचिव पद पर भारती जेाशी निर्विरोध जीतीं हैं। छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कोई निर्वाचन नहीं हुआ था।
Chief Editor, Aaj Khabar