काशीपुर। विजिलेंस की टीम ने प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों निजी स्कूलों में चेकिंग के दौरान अभिलेखों में पकड़ी कमी को उच्च स्तर पर नहीं भेजने के बदले में 10 हजार रूपए की डिमांड कर रहे थे। घूस लेते पकड़े प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा और सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप राजकीय प्राइमरी पाठशाला बांसखेड़ा में तैनात हैं। दोनों सीआरसी में कार्डिनेटर के पद पर भी तैनात हैं। दोनों के खिलाफ निजी स्कूलों में चैकिग के दौरानस्कूल में मेंटेन किए जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर नहीं भेजने के एवज में 10 हजार रूपए की घूस लेने का आरोप लगा था। इस मामले की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान में की गई थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने ट्रैप टीम का गठन किया और दोनों आरोपियों को घेस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। विजिलेंस की टीम की सफलता पर निदेशक डा. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Chief Editor, Aaj Khabar