देहरादून। प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा शनिवार को केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा ने उनका स्वागत किया। वायु सेना के हेलिकॉप्टर से उन्होंने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग की। हेलीपैड से उतरते ही उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र की जानकारी ली। मंदिर के समीप तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रुद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व एवं जन कल्याण की कामना की।
Chief Editor, Aaj Khabar