लिंक रोड में क्षतिग्रस्त जाली बनी समस्या

लिंक रोड में क्षतिग्रस्त जाली बनी समस्या
शेयर करे-

अल्मोड़ा। नगर के मुख्य लिंक मोटर मार्ग में नाले के ऊपर की क्षतिग्रस्त जाली से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। निमर्तमान सभासद अमित साह मौनू ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने लोनिवि व नपा प्रशासन पर इसके प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। कहा है कि इस सड़क में जहां लगातार वाहनों का आना जाना लगा रहता है वहीं पैदल चलने वाले भी रहते हैं इनमें स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे में क्षतिग्रस्त जाली से से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि अगले 24 घंटे में इसमें सुधार नहीं किए जाने पर वह मामले को कुमाऊं कमिश्नर तक पहुंचाएंगे।

लिंक रोड में क्षतिग्रस्त जाली बनी समस्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *