देहरादून। उत्तराखंड को नया मुख्य सचिव मिल गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी नई मुख्य सचिव होंगी। इसकी घोषणा हो गई है। 31 जनवरी को मुख्य सचिव एसएस संधू सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह एसएस संधू के बाद सूबे की सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी वर्तमान में अपर मुख्य सचिव हैं। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। राधा रतूड़ी के नाम की घोषणा से पहले उत्तराखंड में मुख्य सचिव के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। चर्चा थी कि क्या एसएस संधू को फिर से सेवा विस्तार मिलेगा या फिर उनके बाद सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाया जाएगा। बता दें कि साल 2023 में 31 जुलाई को ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर हो रहे थे। तब केंद्र सरकार से उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया था। राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी। राधा रतूड़ी के पति आईपीएस अनिल रतूड़ी हैं जो उत्तराखंड के डीजीपी रहे चुके हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar