रेलवे कालोनी में मकान की छत ढही, पांच लोगों की मौत।

रेलवे कालोनी में मकान की छत ढही, पांच लोगों की मौत।
शेयर करे-

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक मकान की छत ढह गई, जिससे पांच लोगों की दब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश से मकान कमजोर हो गया था। शनिवार की सुबह सफाई कर्मचारियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्सू अभियान चलाया। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही आपपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगानी पड़ी। उत्तर रेलवे मंडल की फतेह अली कालोनी में तकरीबन दो सौ परिवार रहते हैं। कालोनी के मकान बुरी तरह से जर्जर हालत थे लेकिन इसके बाद भी रेलवे ने मकान खाली कराने की जहमत नहीं उठाई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं। वहीं, हादसे पर यूपी के हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अंदेशा है कि मलबे भी और लोगों के भी दबे होने की आशंका है। ऐसे में मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है।

रेलवे कालोनी में मकान की छत ढही, पांच लोगों की मौत।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *