हल्द्वानी। ईजा बैणी महोत्सव के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। रूट प्लान के तहत बरेली रोड से आने वाली ईजा वेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसें तीनपानी बाईपास तिराहा डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए नरीमन तिराहा से हाइडिल से सौरभ होटल पर ईजा बेणीयों को उतार कर वुड पेकर में वाहन पार्क करेंगे। रामपुर रोड से आने वाली ईजा बेणी महोत्सव में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को आईटीआई तिराहे से कैंसर तिराहा, धानमिल तिराहा से मुखानी चौराहा से पनचक्की रोड में महेन्द्र सिंह अधिकारी प्लाटिंग एरिया में पार्क होंगे। कालाढूगी / रामनगर की ओर से आने वाहन लालडांट तिराहे से मुखानी चौराहा से पंचक्की रोड में महेन्द्र सिह अधिकारी प्लॉटिंग एरिया में पार्क होंगे। चोरगलिया सितारगंज की ओर से आने वाहन चोरगलिया रोड से नारीमन तिराहे से कॉलटैक्स से हाईडिल से सौरभ होटल पर ईजा बैणियों को उतार कर वुड पैकर में वाहन पार्क करेंगे। भीमताल नैनीताल रोड से आने वाले वाहन वुड पैकर के पीछे पार्किंग स्थल में पार्क होंगे। इसके अलावा शहर में चलने वाले वाहनों का रूट भी बदला गया है। रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल तिरहा होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर जाएंगे। जबकि बरेली रोड से जाने वाले बड़े वाहन तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। कालाढूगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कालाढूगी बाईपास रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से आरटीओ रोड से रामपुर रोड होकर गुजरेंगे। भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहे काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहन मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहे से होते हुए रामपुर रोड जाएंगे। वहीं गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा रामपुर रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसे, टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होंडा शोरूम तिराहे तक जा सकेंगी। बरेली रोड से आने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसें होण्डा शोरूम तिराहे से मंगलपढ़ाव से रोडवेज स्टेशन आ सकेगी। इस रूट की अन्य राज्यों की बसें होण्डा शोरूम तिराहे तक जा सकेंगी। कालाढूगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे मुखानी चौराहे से अर्बन बैंक तिराहा
कालूशाही मन्दिर होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज/केमू की बसे नारीमन तिराहे से खेडा गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा होते हुए रोडवेज स्टेशन पहुंचेंगी। रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से बरेली रोड/रामपुर रोड की ओर जाएंगी। रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की और जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर जा सकेगी। सिडकुल/अन्य निजी बसों हेतु मंगलपड़ाव से सौरभ होटल तक सम्पूर्ण नवाबी रोड एवं मुखानी चौराहे से पनचक्की चौराहे तक प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा। इन्टरसिटी बसों हेतु नैनीताल बैंक तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश पूर्णतरू वर्जित रहेगा। बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की और भेजा जायेगा। रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को शीतल होटल तिराहा से तीनपानी तिराहा बरेली रोड से गीला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम भेजा जायेगा। कालाढूगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट तिराहे से पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा/हाईकिल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जाएगा। वहीं रामपुर रोड/कालाढूगी रोड की और जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटेक्स तिराहे/ हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा / लालडॉट तिराहे की ओर जाएंगे। इसके अलावा काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त सामान्य वाहनों (चौपहिया तिपहिया, दोपहिया) का हाईडिल गेट तिराहे से हल्द्वानी की ओर, पनचक्की तिराहे से दोनहरिया नबावी रोड पर महिला डिग्री कॉलेज से कुल्यालपुरा की ओर राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग से तिकोनिया की ओर एसडीएम कोर्ट तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर एवं वर्कशॉप लाईन में प्रेम टॉकिज तिराहा से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश पूर्णतरू वर्जित रहेगा। वहीं नवाबी रोड से नगर निगम के पास नैनीताल रोड की और चौपहिया, तिपहिया, दोपहिया वाहनों का प्रवेश बैन रहेगा।
चीन में रहस्यमय बीमारी के बाद उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में।
चीन में रहस्यमय बीमारी के बाद उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में।
आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
Chief Editor, Aaj Khabar