देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन खास होने वाला है। खास इसलिए क्योंकि आज यानि सत्र के दूसरे दिन सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को सदन पर रखने जा रही है जिसे लेकर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। इसके अलावा कई अन्य विधये की भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। उत्तराखंड विधानसभा का विशष सत्र सोमवार यानि 5 फरवरी से शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 4 फरवरी को कैबिनेट बैठक बुलाई थी जिसमें यनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट को मंजूरी प्रदान की गई। अब यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानि आज विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। इस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं क्योंकि यूसीसी बिल लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा। इसके अलावा सरकार राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधित विधेयक को भी सदन के पटल पर रखेगी। साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में चार फीसदी आरक्षण और व्यवसाय संघ (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक- 2020 के निरसंग संबंधित प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड विधान सभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हर मायने में खास होने जा रहा है।
Chief Editor, Aaj Khabar