प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम का श्री गणेश, विधायक डीडीहाट चुफाल ने किया शुभारंभ।

प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम का श्री गणेश, विधायक डीडीहाट चुफाल ने किया शुभारंभ।
शेयर करे-

पिथौरागढ़। जौलजीबी मेला मैदान में प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल द्वारा दीप प्रचलित कर श्री गणेश किया गया, साथ ही अतिथियों द्वारा विकास प्रदर्शनी स्थलों का निरीक्षण के साथ ही मेला नदी घाट पर स्थाई अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में वनराजी परिवारों को 5 आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास के 33 चेक व चाबी, 3 महालक्ष्मी किट, 03 बच्चों का अन्नप्राशन, तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 02 उज्ज्वला, सहकारी विभाग से एक लाख का चेक, मत्स्य पालन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी बांटा गया। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि राजी जनजाति के साथ मुझे रहने का मौका मिला था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासियों के लिए जनमन योजना चलाने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान जनजाति कल्याण की दिशा में एक दूर दूरदर्शी पहल है। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत सभी जनजाति आदिवासी वन राजी को पक्का घर ,हर घर नल ,हर घर जल, गांव तक सड़क, हर घर विद्युत, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, सभी को पोषण उन्नत आजीविका, दुरुस्त गांव तक मोबाइल नेटवर्क से जोड़कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं होने से वन राजीयों की जनसंख्या बढ़ रही है। उन्होंने वन राजीयों से बचत की आदत डालने की अपील की ताकि सभी लोग आत्मनिर्भर हो सके। लाभार्थियों से दो तरफा संवाद कर प्रधानमंत्री ने कहा विकसित भारत संकल्प अभियान का जनमन योजना अभिअंग है। उन्होंने कहा आदिवासी समाज का आर्थिक सामाजिक उत्थान करना मुख्य उद्देश्य है । प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान में 39 लाख जनजाति परिवारों को पक्के घर के साथ ही स्वस्थ ,व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उनको शिक्षित करने ,विद्युत, पानी ,सड़क ,उन्नत आजीविका देकर मुख्य धारा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा । है उन्होंने कहा अब तक 01 लाख आदिवासियों को पक्के घर, 1200 किमी सड़क, 910 आंगनबाड़ी केंद्र, 100 मेडिकल यूनिट, 500 गांव के लिए मोबाइल टावर स्वीकृत, 100 विद्यालयों में छात्रावास, 450 बहुदेशीयभवन, 80हजार आयुष्मान कार्ड 30000 किसान सम्मन निधि ,30000 से ज्यादा खाते खुले हैं 23000 जमीन के पट्टे , 90 वन उपजो को एमएसपी के दायरे में लाए हैं। प्रधानमंत्री ने 01 लाख आदिवासी परिवारों को पीएम आवास की प्रथम किस्त धनराशि ऑनलाइन खाते मे डाली। उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र परिवार को योजनाओं का लाभ मिले, यही मोदी की गारंटी है। 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य अवश्य पूर्ण होगा, उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा आजकल त्योहारों का माहौल है देश भर मैं उत्तरायणी, पोंगल, लोढ़ी मनाई जा रही है वही हमारे अति पिछड़े आदिवासी परिवारों के घर भी दीपावली का माहौल है। आज से आदिवासी परिवारों के घरों का काम प्रारंभ हो रहा है दीपावली अपने घरों में ही मानेंगे। उन्होंने जिले, प्रदेश व देश के अधिकारियों को भी इस जन मन योजना का लाभ पहुंचाने हेतु बधाई दी। जनमन योजना पर सरकार 24000 करोड़ खर्च करने जा रही है सरकार समर्पण भाव से ऐसे ही कार्य करेगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रीना जोशी ने पीएम जनमन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि वनराजी जनजाति परिवार योजना का लाभ देना है ।जनपद के सभी जनजाति परिवारों को पक्का मकान, विद्युत,जल सड़क से जोड़ते हुए लाभ दिया जाएगा, 06 बहुउद्देशीय केंद्र बनाए जाएंगे 01 आंगनबाड़ी केंद्र शीघ्र खोला जाएगा साथ ही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा व मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में जीआईसी,आश्रम पद्धति स्कूल व महिला मंगल दल दातू द्वारा वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, पूर्व विधायक गगन रजवार, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एसडीएम धारचूला मनजीत सिंह, सीएमओ एच, एस ह्याकी, समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डीपीआरओ हरीश आर्य, बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी पंकज पंत आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम का श्री गणेश, विधायक डीडीहाट चुफाल ने किया शुभारंभ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *