सिलक्यारा टनल हादसाः रैट माइनर्स व तकनीकी स्टाफ को सम्मानित करेगी कांग्रेस, विधायक देंगे एक महीने की सैलेरी।

सिलक्यारा टनल हादसाः रैट माइनर्स व तकनीकी स्टाफ को सम्मानित करेगी कांग्रेस, विधायक देंगे एक महीने की सैलेरी।
शेयर करे-

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रेट माइनर्स और अन्य तकनीकी स्टाफ की जमकर तारीफ हो रही है। उनके काम के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने रैट माइनर्स को 50-50 हजार रूपए देकर सम्मानित किया है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस भी रैट माइनर्स व श्रमिकों की जान बचाने में जुटे तकनीकी स्टाफ को सम्मानित करेगी। कांग्रेस के सभी विधायक अपनी एक महीने की सैलेरी देंगे। शुक्रवार को देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पीसीसी चीफ करन माहरा और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सिलक्यारा टनल से मजदूरों को बाहर निकलने का ऑपरेशन सफल रहा। इस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों का काम सराहनीय रहा। उन्होंने रैट माइनर्स को बधाई देते हुए कहा कि रैट माइनर्स ने कठिन परिस्थिति में इस अभूतपूर्व काम को अंजाम दिया और असंभव मोर्चे पर डट कर ऑपरेशन को सफल बनाया। उनकी इस काबिलियत और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए कांग्रेस रैट माइनर्स के साथ ही रेस्क्यू अभियान से जुड़े सभी लोगों को सम्मानित करेगी। कांग्रेस के सभी विधायक अपनी एक माह की सैलेरी रैट माइनर्स को बतौर पुरस्कार स्वरूप भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यह निर्णय लिया है। पूर्व सीएम रावत ने प्रदेश सरकार पर तंज भी कसा। कहा, आज सरकार की सोच टनलवादी मानसिकता वाली हो गई है। हमेंसिलक्यारा टनल हादसे से सीरख लेनी होगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि कांग्रेस अपने बूते रैट होल माइनर्स को सम्मानित करेगी, तमाम विधायक गणों ने यह निर्णय लिया है और वह खुद विधायकों की एक माह की सैलरी के बराबर की धनराशि पूर्व विधायक होने के नाते सहयोग करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार ने पहले आई आपदाओं से कोई सबक नहीं लिया। माहरा ने कहा कि कांग्रेस टनल से निकाले गए सभी लोगों को सम्मानित करने के साथ रेस्क्यू अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले नवयुवक वरुण अधिकारी को भी सम्मानित करेगी।

पूर्व विधायक विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार से संबंधित कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कंपनी के खिलाफ जांच नहीं कराती है तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा में बौखनाग देवता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है और कांग्रेस उसमें अपना सहयोग करेगी। पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक रवि बहादुर, पूपर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ऑनलाइन जुड़े।

सिलक्यारा टनल हादसाः रैट माइनर्स व तकनीकी स्टाफ को सम्मानित करेगी कांग्रेस, विधायक देंगे एक महीने की सैलेरी।

 

तेज हुई राइस मिलों की निगरानीः हरिद्वार की आठ राइस मिलों को नोटिस।

 

तेज हुई राइस मिलों की निगरानीः हरिद्वार की आठ राइस मिलों को नोटिस।

आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।

आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *