INDORE मध्य प्रदेश के मालवा जिले में तस्करी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को भी फेल कर दिया। तस्करों की निंजा तकनीक देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। रिमोट से खुलने वाले हिडन केबिन को जब खोला गया तो उसमें जो निकला उसे देखकर पुलिस की भी आंखें फटी की फटी रह गई।
असल में यह मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का है। आगर मालवा पुलिस को सूचना मिली थी कि आंध्रप्रदेश से तस्करी करके बड़ी मात्रा में गांजा एक ट्रक से लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने बडौद रोड़ चौराहे पर नाकेबंदी की। जिस ट्रक में तस्करी का सामान आने की सूचना मिली थी वह पूरी तरह से खाली था। कई बार ट्रक की जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला। मुखबिर भी सटीक खबरची था, उसकी बात पर भरोसा कर पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर सेसख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने ऐसा राज बताया, पुलिस भी हिल गई। रिमोट से खुलने वाले हिडन केबिन को खोला गया तो वहां पर करीब 3 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 94 लाख रूपए आंकी जा रही है। तस्करों ने ट्रक के पिछले हिस्से में नीचे की तरफ अलग से ट्राले के नीचे हाईड्रोलिक सिस्टम का एक हिडन तहखाना बनवाया था जो रिमोट खुलता है। रिमोट का बटन दबाया तो ट्रक का पिछला ट्राला पूरी तरह से ऊपर उठ गया और वहां पर रखा गांजा पुलिस को दिख गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वो आंध्रप्रदेश से गांजे की ये खेप ला रहे थे और इसे राजस्थान में खपाया जाना था। पकड़े गए दोनों आरोपियों में गोवर्धन सूर्यवंशी निवासी असाड़ी गांव जिला उज्जैन और ईश्वर लाल चंद्रवंशी निवासी आगर शामिल हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar