नैनीताल। श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने 31 अक्टूबर देर रात लगभग दो दर्जन निरीक्षक/उप निरीक्षक/अपर उप निरीक्षक के तत्काल प्रभाव से तबादले किए हैं। जिनमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
1- उ0नि0 श्री पंकज जोशी प्रभारी चौकी टीपी नगर से पुलिस लाईन नैनीताल
2- उ0नि0 श्री सुशील चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर
3- म0उ0नि0 प्रीति प्रभारी चौकी आर0टी0ओ0 से थाना खनस्यूॅ
4- उ0नि0 श्री संजीत कुमार राठौर थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आर0टी0ओ0
5- उ0नि0 श्री अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना वनभूलपुरा
6- म0उ0नि0 रजनी आर्या थाना लालकुऑ से थाना बेतालघाट
7- म0उ0नि0 मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट से थाना लालकुऑ
8- उ0नि0 श्री हरजीत सिंह सम्बद्ध थाना कालाढूॅगी से थाना मुखानी
9- उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी राजपुरा
10- उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा
11- उ0नि0 श्री विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी एसओजी
12- अ0उ0नि0 श्री दान सिंह मेहता वाचक व0पु0अधी0 से थाना मल्लीताल
13- उ0नि0 श्री मु0 आसिफ खान एफएफयू से प्रभारी चौकी मालधन
14- निरीक्षक श्री पूरन राम आगरी प्रभारी एफएफयू से वाचक व0पु0अधी0
15- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी एफएफयू से पीआरओ व0पु0अधी0
16- उ0नि0 श्री दीवान सिंह ग्वाल एसआईएस से प्रभारी चौकी आम्रपाली
17- उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी रामगढ़
18- उ0नि0 श्री बालकृष्ण आर्य प्रभारी चौकी क्वारब से एफएफयू
19- म0अ0उ0नि0 गोविन्दी टम्टा पुलिस लाईन से चौकी क्वारब
20- उ0नि0 श्री विजय सिंह मेहता व0उ0नि0 प्रथम थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मण्डी
21- उ0नि0 श्री गुलाब सिंह प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट
Chief Editor, Aaj Khabar