रुद्रपुर। स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक की है। अवैध हथियारों का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। ऊधमसिंह नगर जिले के एक बड़े हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर उत्तराखण्ड समेत समूचे उत्तर प्रदेश में अवैध असलाहों की तस्करी करता था। ये पांच वर्ष पूर्व भी 3 बन्दूक , 22 नाल व कई अर्धनिर्मित असलहों के साथ पकड़ा गया था।
एसटीएफ ने इसे अवैध हथियार 02 देशी शार्टगन / पौनिया, 03 तंमचे के साथ फिर से गिरफ्तार किया है।ये तस्कर उत्तराखण्ड-यूपी की सीमा से लगे कलकत्ती के जंगल में अपने साथियों के साथ अवैध असलहे बनाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे द्वारा गठित एसटीएफ व थाना गदरपुर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल शाम थाना गदरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुशहालपुर के एक घर से भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद करते हुए एक तस्कर वचन सिंह पुत्र हजुर सिंह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कल रात्रि थाना गदरपुर में धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल पिछले कई दिनों से इस ऑपरेशन की स्वयं निगरानी कर रहे थे और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
गिरफ्तार तस्कर तस्कर वचन सिंह जो कि इन अवैध हथियारों को बनाने तथा मरम्मत का कार्य भी करता है पिछले करीब 20 वर्षों से अवैध हथियारों के काले कारोबार में लगा था । एसटीएफ की एक टीम इसपर नजर रख रही थी कल टीम को गोपनीय इनपुट मिला था कि वचन सिंह के घर में हथियारों की बड़ी खेप आयी है जिसपर टीम द्वारा उसके घर को चारों तरफ से घेरकर रेड की गयी तो घर के अन्दर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए तथा घर में मौजूद वचन सिंह को गिरफ्तार किया गया । तस्कर ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है वह उ0प्र0 , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता है, वह और उसके साथी कलकत्ती जंगल में, जो कि उ0प्र0 में स्थित हैं वहाँ असलहों को बनाते हैं। उनके बने असहलों की उ0प्र0 में बहुत डिमांड है। इसके द्वारा अब तक करीब 1000 अवैध बन्दूकों व तंमचों की तस्करी उ0प्र0 व उससे लगे राज्यों में की जा चुकी है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी रविन्द्र सिंह बिष्ट की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया वचन सिंह कई वर्षों से अवैध हथियारों के धन्धे में लिप्त है उसके ऊपर वर्ष 2018 में थाना केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज है। ये सप्लायर होने के साथ-साथ हथियारों का कारीगर भी है। इससे पूछताछ में टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ हाथ लगी हैं जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्यवाही करेगी.
उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम में निरीक्षक एमपीसिंह,उपनिरीक्षक के.जी.मठपाल,बृजभूषण गुरुरानी, अपरउपनिरीक्षक प्रकाश भगत,मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट,मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह,मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह,मुख्य आरक्षी किशोर कुमार,आरक्षी मोहित वर्मा,आरक्षी गुरवंत सिंह,आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल (सर्विंलांस), थाना गदरपुर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक महेश चन्द्र,आरक्षी संजीव कुमार मौजूद थे।
Chief Editor, Aaj Khabar