वाराणसी। आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा से अश्लीलता से गुस्साए छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए हैं। छात्र-छात्राओं ने पठन-पाठन और शोध का काम ठप कर दिया और निदेशक और कई शिक्षकों को बंधक बना दिया है। मैदान के बाहर निकलने का मुख्य गेट बंद कर दिया है। एक हजार से ज्यादा छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आईआईटी परिसर में कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास बुधवार आधी रात करीब 1.30 बजे छात्रा से अश्लीलता कर दी गई थी जिससे छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद आईआईटी स्टूडेंट पार्लियामेंट ने रात में ही एक सर्कुलर जारी कर बृहस्पतिवार सुबह विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। सुबह 10 बजे बजते ही छात्र-छात्राओं ने शोध और शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल के पास चौराहे पर जुट गए और नारेबाजी करने लगे। हाथों में असुरक्षित आईआईटी परिसर का स्लोगन लिए छात्र छात्राएं मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्र निदेशक से भी मिलने पहुंचे लेकिन जब निदेशक नहीं मिले तो उनका पारा चढ़ गया। बृहस्पतिवार देर शाम सभी छात्र-छात्राएं जिमखाना मैदान पहुंच गए और वहां प्रदर्शन किया। सूचना पर निदेशक और कई शिक्षक भी वहां पहुंच गए। वहीं निदेशक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं से बात करने आईआईटी बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो सुनील मोहन पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा संबंधी मांगों पर नियमानुसार जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन छात्र नहीं माने। इधर, छात्रा के साथ घटना के बाद छात्रों के विरोध को देखते हुए आईआईटी परिसर में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। मीडिया कर्मियों से भी बात करने पर रोक लगा दी गई।
Chief Editor, Aaj Khabar