भीमताल में आदमखोर का आतंकः सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे।

भीमताल में आदमखोर का आतंकः सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे।
शेयर करे-

हल्द्वानी। भीमताल के पिनरो, मलवाताल और अलचौना गांवों में आदमखोर गुलदार का आतंक पसरा हुआ है। गुलदार अब तक तीन लोगों को अपना निवचाला बना चुका है। विगत दिवस भी एक युवती पर हमला कर उसे मौत के घाट दिया था। घटना से गुस्साए लोगों ने भीमताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। भीमताल क्षेत्र में 10 दिन के भीतर गुलदार के हमले में यह तीसरी मौत है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग की कर्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में आदमखोर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार बढ़ रही इन घटनाआं के बाद ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है। बता दें कि तांडा निवासी विपिन शर्मा की पुत्र निकिता खेत में चारा काट रही थी तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। युवकी के चिल्लाने और ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इधर वन विभाग भी आदमखोर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। कई गांवों में सोलर लाइटें भी लगाई गई है। वहीं आदमखोर के अतंक को देखते हुए क्षेत्र के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। इस घटना से पूर्व भी दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। 7 दिसंबर को दूरस्थ तोक कसाइल में इंदिरा देवी जब चारा काट रही थी तभी उस पर हमला हुआ था। 9 दिसंबर को पुष्पा देवी पर जमरानी छोटा कैलाश मार्ग पर पिनरों गांव में घास काटने के दौरान बाघ ने हमला कर दिया था। अभी फिलहाल दोनों घटनाओं की डीएनए रिपोर्ट नहीं आई है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि हमलावर अलग-अलग हैं या फिर एक ही।

भीमताल में आदमखोर का आतंकः सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *