नई दिल्ली। शराब नीति केस में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ने वाली है। ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी प्रकरण में सीबीआई अप्रैल महीने में केजरीवाल से 9 घंटे पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई से पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था कि जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। वहीं
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आज दिल्लीवासियों के जीवन में दशहरा दिवस है जब सच्चाई की जीत हुई है और जल्द ही दिल्ली को अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति मिलेगी। सोमवार को जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की जमानत खारिज कर दी तो इससे भाजपा के शराब घोटाले के आरोप सही साबित हो गए और केजरीवाल को ईडी का समन, केजरीवाल टीम के जेल जाने के साथ भ्रष्टाचार की गाथा को अंजाम तक ले जाने का अंतिम कदम है। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Chief Editor, Aaj Khabar