नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश किया। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, हमारी सरकार गरीबों को सशक्त करने में विश्वास करती है। सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए महिला, गरीब, युवा और किसान जैसी 4 जातियां है और उन पर ही फोकस है। यहां पर बता दें कि चुनावी वर्ष होने की वजह से पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का भी यह पहला अंतरिम बजट है। बजट पेश करते हुए सरकार ने परंपरा को भी बनाए रखा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बार टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले की तरह आयकर सीमा 7 लाख बनी रहेगी, जिससे नौकरीपेशा को कोई फायदा नहीं होगा। हर गरीब को घर देने का एलान किया है। सीतारमण ने कहा कि किराए के मकानों, झुग्गियों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपना घर खरीदने के लिए सरकार नई हाउसिंग स्कीम लाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हर गरीब को घर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार 2 करोड़ घर गरीबों को सौंप चुकी है और 4 करोड़ घरों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक है। अंतरिम बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी झांचे को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, सरकार मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए एक समिति गठित की जाएगी। बजट में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के लिए आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल कवर का विस्तार किया गया है। वहीं, सरकार ने रक्षा खर्च को 11.1 फीसद तक बढ़ाया है। बजट में रेलवे डिर्पाटमेंट को भी अपग्रेड किया जाएगा। वंदेभारत स्तर के 40 हजार रेल डिब्बे बनाए जाएंगे। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम किया जा रहा है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए बजट में प्रावधन किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना बनाई है और अभी तक एक करोड़ को लखपति बना दिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar