देहरादून। उत्तराखंड में तीन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के गढ़वाल मंडल के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है हालांकि इसके अलावा राज्य भर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली दिखाई देने और तापमान के भी लुढ़कने की संभावना है।
प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार यानि आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। उधर राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है.इसके अलावा बाकी राज्य भर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Chief Editor, Aaj Khabar