घर का सपना दिखाकर लोगों को लूटने वाले गिरफ्तार, पंजाब में कर रहे थे मौज।

घर का सपना दिखाकर लोगों को लूटने वाले गिरफ्तार, पंजाब में कर रहे थे मौज।
शेयर करे-

देहरादून। लोगों को घर का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए हड़पने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग बिल्डर बनकर लोगों को ठगने का काम करते थे। जब इनकी पोल खुली तो ये लोग देहरादून से फरार हो गए। पुलिस ने इन्हें पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ देहरादून जिले के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि एसए बिल्डटेक कंपनी के फाउंडर प्रेमदत्त शर्मा ने अपने सहयोगियों सुनीता शर्मा, आराधना शर्मा, अरुण सेगन और गौरव आहूजा ने देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में मसूरी रोड पर मालसी में आर्टिगो रेजीडेंसी के नाम से बहुमंजिला आवासीय परिसर में फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए का निवेश करवाया। इस पूरे खेल की पोल तब खुली जब लोगों को न तो फ्लैट की दिया गया और न ही मकान की रजिस्ट्री की गई। इस मामले में अलग-अलग लोगों ने राजपुर थाने में 7 मुकदमे दर्ज कराए। वहीं, कोतवाली नगर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा न्यू कैंट रोड अधिकृत वकील विजय भूषण पाण्डे ने भी इस मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग लोगों को फ्लैट देने के एवज में बिल्डर का एसबीआई बैंक से एक त्रिपक्षीय अनुबंध हुआ था। इसमें चार अलग-अलग खरीदारों के नाम से बैंक लोन एप्रूव कराकर धनराशि को अपने खातों में लेने के बाद फ्लैटों के सेल लेटर किसी अन्य के नाम पर सम्पादित करते हुए बैंक की कुल एक करोड़ बीस लाख पचास हजार रुपए की धनराशि हड़प ली। आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी धोखाधड़ी की। वहां भी आरोपी ने राजपुर क्षेत्र में साल 2014 में आर्टिगो अपार्टमेंट के नाम से प्रोजेक्ट शुरू करने और लोगों से प्रोजेक्ट में निवेश करने की एवज में उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने से सम्बन्धित एग्रीमेंट किये। आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से लोगों के नाम पर फ्लैट के एवज में लोन पास करवाते हुए धनराशि को अपने खातों में प्राप्त किया गया। निवेशकों को न तो फ्लैट उपलब्ध कराये गये और न ही रजिस्ट्री सम्बन्धित कोई भी कागजात दिए। कई शिकायतें मिलने के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। एसएसपी ने ठगीके आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। टीम को इनके पंजाब में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने पंजाब के रूपनगर में छापा मारकर प्रेम दत्त शर्मा, सुनीता शर्मा, आराधना शर्मा और अरुण सेगन को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *