रामनगर। टीसीआर के गर्जिया क्षेत्र में बाघिन का खतरनाक रूप देखने को मिला है। बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपटती नजर आ रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ पर्यटक गर्जिया पर्यटन क्षेत्र में जिप्सी से सफारी कर रहे थे। जैसे ही पर्यटकों की जिप्सी जंगल के बीच से होकर गुजर रही थी, तभी झाड़ियों से निकल कर आई एक बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी जिससे पर्यटकों की सांसें अटक गई। वहीं दूसरी ओर नेचर गाइडों ने इस घटना को मामूली बताया। कहा कि जंगल सफारी के दौरान हम कई बार वन्यजीवों के काफी नजदकी से होकर गुजरते हैं ऐसे में कभी कभार इस तरह की घटना का होना सामान्य बात है।
Chief Editor, Aaj Khabar