अपराधों पर अंकुश के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश, एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा।

अपराधों पर अंकुश के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश, एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा।
शेयर करे-

हल्द्वानी। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था यातायात पुलिस और सीपीयू पर न छोड़े बल्कि थाना और चौकी प्रभारी भी अपनी जिम्मेदारी समझें। यह बात एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अपराध समीक्षा गोष्ठी की समीक्षा करते हुए कही। एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनानें के लिए मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। एसएसपी ने जिले में घटित आपराधिक घटनाओं एवं लंबित प्रकरणों के खुलासे, निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, साईबर क्राईम, चोरी आदि की घटनाओं की समीक्षा की। एसएसपी श्री मीणा ने मातहतों को फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मित्रवत व्यवहार करने औश्र उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा ओवर स्पीड, खतरनाक ड्राइविंग और नशे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाएं। इस दौरान एसएसपी जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर खासे गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश मातहतों को दिए। कहा कि यातायात व्यवस्था का जिम्मदा यातायात पुलिस और सीपीयू पर ही ना छोड़े बलिक थना और चौकी प्रभारी भी अपना दायित्व समझें। अगर ड्यूटी पर तैनात जवान की लापरवाही प्रतीत हो रही है तो उसकी रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यातायात बाधित हुआ तो सम्बन्धित थाना एवं चौकी प्रभारी भी जिम्मेदार रहेंगे। एसएसपी ने ड्यूटियों में बाहरी जनपदों से प्राप्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने हेतु भली- भांति ब्रीफ करें तथा ड्यूटी के दौरान कार्मिकों का रिस्पांस ठीक न होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने जवान को प्रोत्साहित करने के लिए उसे पुरस्कृत करने को भी कहा। वहीं उन्होंने घटनाओं का निस्तारण करने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने कार्मिकों को प्रेक्टिकल पुलिसिंग पर कार्य करने पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी तरीके से गश्त बढ़ाने को कहा। एसएसपी ने कहा कि कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां पर ट्रैफिक जाम होने की स्थिति बनती है, वहां पर पुलिस कर्मियों की र्तैनाती की जाए। इसके अतिरिक्त मल्लीताल तल्लीताल एवं भीमताल में भी यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात, डा. जगदीश चंद्रा एसपी क्राइम/ट्रैफिक, सीओ संगीता सीओ लालकुआं, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, सीएफओ गौरव किरार समेत समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

अपराधों पर अंकुश के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश, एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा।

 

अपराधों पर अंकुश के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश, एसएसपी ने अपराधों की समीक्षा।

 

फॉलो आज खबर फेसबुक पेज।

ईजा बैंणी महोत्सव कलः बिखरेंगे लोक संस्कृति के रंग, सीएम धामी जिले को देंगे 713 करोड़ की सौगात।

 

ईजा बैंणी महोत्सव कलः बिखरेंगे लोक संस्कृति के रंग, सीएम धामी जिले को देंगे 713 करोड़ की सौगात।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *