हल्द्वानी। हाई-फाई जीवन शैली जीने के लिए आज का युवा नशा तस्करी की ओर से मुड़ रहा है। नशे का कारोबार कर वह जहां खुद सशक्त बना रहा है, वहीं वह दूसरे युवा की जिंदगी को बर्बाद करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ छोड़ रहा है। चोरगलिया पुलिस ने खटीमा के एक ऐसे ही युवक को गिरफ्तार किया है जो नशे का कारोबार कर आलीशान जिंदगी गुजारने का सपना देख रहा था। पुलिस ने आरोपी को अब सलाखों के पीछे भेज दिया है। चोरगलिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान सितारगंज रोड पर एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।पकड़े गए युवक ने अपना नाम अभय पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमाँऊ खटीमा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक खटीमा में रहने वाले अपने दोस्त तुषार शर्मा से लेकर आया है। बताया कि तुषार भी लंबे समय से स्मैक तस्करी का धंधा करता है। बताया कि कुछ महीने पहले ही तुषार ने उसकी पहचान कुछ लोगों से कराई थी जिसके बाद वह स्मैक यूएस नगर बॉर्डर तक स्मैक देने के लिए आता था। आज वह हल्द्वानी में किसी पार्टी को स्मैक देने के लिए अया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar