नैनीताल। पूरे देश में पुलिस की ओर से नशे में वाहन को न चलाए जाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं लेकिन समाज में कई ऐसे वाहन चालक तथा लोग भी हैं उनका इस अहम संदेश से कोई लेना देना ही नहीं रह जाता है और वह अपनी मनमानी करने से बांज नहीं आते ऐसे ही एक वाकये में नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को लेक ब्रिज चौक पोस्ट के पास शाहजहांपुर के पांच पर्यटक कार संख्या यूपी 27 बीसी- 0291 होंडा इमेज में तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा को शराब के नशे में झूमते हुए नजर आए,जिसमें कार चाल शशांक कुमार पुत्र नरेंद्र पाल निवासी शाहजहांपुर के द्वारा नशे में गाड़ी चलाने पर 185 पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर कार को तत्काल सीज कर दिया गया अन्य चारों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान चीता मोबाइल पुलिस शिव राज सिंह राणा समेत अन्य पुलिस कर्मी भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। दूसरी ओर तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा तथा चीता मोबाइल शिव राज सिंह राणा ने लोगों से विशेष कर वाहन चालकों से गुजारिश की है कि वह किसी भी हालत में नशे में वाहन न चलाए। कहा कि नशे में वाहन चालने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है कहा कि वह खुद भी जागरुक हो तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करें।
Chief Editor, Aaj Khabar