पिथौरागढ़/धारचूला। धारचूला-लिपूलेख एनएच में गर्बाधार के समीप गुरुवार रात एक वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार चालक सहित दोनों लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी अगले दिन सुबह मिली, तब कहीं शवों को खाई से निकाला गया।
जिप्ती निवासी वाहन स्वामी व चालक प्रेम दत्त उपाध्याय (36) पुत्र नारायण दत्त और पुष्कर सिंह (53) पुत्र स्व. रघु सिंह बीते शाम वाहन संख्या यूके 05टीए 3021 से किसी काम को लेकर गांव से चार किमी दूर नजंग को निकले। देर शाम वह वापस अपने घर आ रहे थे। गर्ब्यांग के पास चालक प्रेम वाहन से नियंत्रण खो बैठे और जीप 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। शुक्रवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। टीम को दोनों लोग मृत अवस्था में मिले। उधर हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सकता है अलबत्ता लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़कों हालत खस्ता होने से हादसे हो रहे हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar