देहरादून। पुष्कर सिंह धामी सरकार का बहुप्रतीक्षित यूसीसी बिल मंगलवार को विधानसभा में पेश कर दिया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी विधेयक 2024 सदन के पअल पर रखा जैसे ही सीएम धामी ने यूसीसी विधेयक 2024 पेश किया। विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवही सुचारू नहीं हो पाई। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार को सीएम धामी ने जैसे ही यूसीसी विधेयक 2024 सदन के पटल पर रखा पूरा सदन वंदे मातरम के नारे गूंज उठा। उधर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा सदन की कार्यवाही दोपहर 2 तक के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही विधायकों को यूसीसी विधेयक पढ़ने के लिए दोपहर 2:00 बजे तक का समय दिया गया।
Chief Editor, Aaj Khabar