पंतनगर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। वह मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी अगवानी की। पंतनगर एयरपोर्ट पर सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गार्ड ऑफ ऑनर लिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को टनकपुर के गांधी मैदान में कुमाऊं के लिए 2200 करोड़ से अधिक की आठ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा हरिद्वार में ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर सहित गढ़वाल मंडल की दर्जनों योजना का भी लोकर्पण करेंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar