Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलपड़ाव रेंज में शुक्रवार को वन कर्मियों और सागौन के पेड़ काट रहे तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें रेंजर रूप नारायण गौतम समेत चार वन कर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, वन रेंजर रूप नारायण गौतम, फारेस्टर कमल सिंह और शुभम शर्मा अन्य वन कर्मियों के साथ गश्त पर थे, जब पीपलपड़ाव रेंज के प्लाट संख्या 112-113 में 10 से 11 तस्करों से उनका आमना-सामना हो गया। वन कर्मियों को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। वन कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद तस्कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घायल वन कर्मियों को तुरंत जिला अस्पताल, रुद्रपुर में भर्ती कराया गया। मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, एसडीओ शशिदेव और एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी पहुंचे। तस्करों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar