Udham Singh Nagar जिले के बाजपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुल्तानपुर पट्टी गांव में प्रेम शंकर नामक व्यक्ति ने अपने 9 वर्षीय बेटे विवेक की लोहे की रॉड से निर्मम हत्या कर दी और शव को घर के अंदर दफनाने की कोशिश की। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक विवेक काशीपुर के एक आश्रम में पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में अपने पिता के घर लौटा था। प्रेम शंकर के तीन बेटे हैं, जिनमें से विवेक सबसे बड़ा था। विवेक के दो छोटे भाई भी काशीपुर आश्रम में पढ़ते हैं।
घटना के पीछे पारिवारिक कलह और प्रेम शंकर की नशे की लत को कारण बताया जा रहा है। नशे की वजह से उसकी पत्नी पहले ही उसे छोड़कर जा चुकी थी। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी ने घर में ही एक बड़ा गड्ढा खोदा और बेटे के शव को दफनाने की योजना बना रहा था, तभी पड़ोसियों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar