उत्तराखंड पुलिस का अभियानः 2 साल 7 महीने में एडीपीएस के 4917 आरोपी गिरफ्तार, 814 ईनामी बदमाश भी शामिल।

उत्तराखंड पुलिस का अभियानः 2 साल 7 महीने में एडीपीएस के 4917 आरोपी गिरफ्तार, 814 ईनामी बदमाश भी शामिल।
शेयर करे-

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान का आंकड़ा जारी कर दिया है। अपराध में शामिल हजारों अपराधियों की जहां गिरफ्तारी हुई है, वहीं कई लोगों को गुंडा एक्ट में भी निरूद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में कई ईनामी बदमाश भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय स्तर से पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पकड़े गए आरोपियों का आंकड़ा जारी किया गया है। यह आंकड़ां 2 साल सात महीने का है। जिसमें पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 4917 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 814 ईनामी बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। 1620 लोगों को गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया गया है। आंकड़े पर नजर डाले तो एनडीपीएस एक्ट में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां देहरादून जिले से हुई है। पुलिस ने देहरादून में 1432 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि उधपम सिंह नगर से 869, हरिद्वार से 795 और नैनीताल जिले से 781 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार जिले से पुलिस ने 356 ईनमी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा है जबकि यूएस नगर से 133, देहरादून में 132 ईनामी बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। यहां पर बता दें कि गुंडा एक्ट के सबसे ज्यादा चालान भी हरिद्वार में काटे गए हैं। पुलिस ने 642 अपराधियों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया है। उधम सिंह नगर जिले में 408 और नैनीताल जिले में 228 लोग गुंडा एक्ट में निरू; किए गए हैं जबकि नैनीताल जिले में 161 अपराधियों का गुंडा एक्ट में चालान किया गया है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस के अभियान पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से आंकड़ा जारी किया गया. इस दौरान अपराध में लिप्त हजारों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जानकारी दी गई.

उत्तराखंड में एनडीपीएस एक्ट के साथ गुंडा एक्ट के तहत कई अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा इनामी बदमाशों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस विभाग की तरफ से चलाए गए अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट में 4,917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार करीब 2 साल 7 महीने में इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा 814 इनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उधर 1,620 अभियुक्तों के गुंडा एक्ट के तहत चालान भी काटे गए हैं.

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एनडीपीएस एक्ट में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी देहरादून जिले से हुई हैं. यहां 1,432 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उधमसिंह नगर में 869 नैनीताल में 781 और हरिद्वार में 795 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

इनामी अपराधियों के मामले में हरिद्वार जिला नंबर वन है. यहां 356 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उधर उधमसिंह नगर जिले में 133 और देहरादून जिले में 132 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गुंडा एक्ट के तहत भी सबसे ज्यादा चालान हरिद्वार जिले में काटे गए हैं. यहां 642 अभियुक्तों का गुंडा एक्ट के तहत चालान किया गया है. उधमसिंह नगर में 408 और नैनीताल में 228 लोगों का गुंडा एक्ट में चालान किया गया है. देहरादून जिले में 161 लोगों के गुंडा एक्ट में चालान काटे गए है.

 

उत्तराखंड पुलिस का अभियानः 2 साल 7 महीने में एडीपीएस के 4917 आरोपी गिरफ्तार, 814 ईनामी बदमाश भी शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *