देहरादून। सूबे की पुष्कर सिंह धामी सरकार फरवरी अंतिम सप्ताह में अपना बजट ला सकती है। बजट सत्र का आयोजन गैरसैंण में हो सकता है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने बजट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। सूत्र बता रहे हैं कि इसी महीने के दूसरे हफ्त में बजट को फाइनल टच देने के बाद अंतिम सप्ताह में इसे पेश कर दिया जाएगा। बजट को जनाकांक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हितधारकों से सुझाव भी ले चुके हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उन्होंने हितधारकों के साथ बैठक की थी। इधर, अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद बर्द्धन और सचिव (वित्त) दिलीप जावलकर सभी सरकारी विभागों से वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का अनुमान प्राप्त कर चुके हैं। माना जा रहा कि धामी सरकार का बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों और उद्यमियों को पर केंद्रित होगा। इसके अलावा मोटा अनाज, पॉलीहाउस, एप्पल मिशन के साथ ही उद्यमियों को निवेश के लिए प्रेरित करने और सूबे को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में बजटीय प्रावधान किए जा सकते हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar