हल्द्वानी। सत्यापन को लेकर नैनीताल जिला पुलिस ने कड़ा रूख अपना लिया है।
पुलिस की ओर से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस के सत्यापन अभियान चलाए जाने से कई स्थानों में हड़कंप का माहौल बना रहा। पुलिस को देखकर संदिग्ध छिपते छिपाते नजर आए। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने पर 69 माकान मालिकों का 9 लाख 90 हजार रूपए का चालान काटा है। इसके अलावा किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने 1006 लोगों पर जुर्माना ठोकते हुए 75 हजार 450 रूपए का चालान काटा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं। एसएसपी ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। गुरूवार को जिलेभर में कई स्थानों पर एक साथ सत्यापन अभियान चलाया गया जिससे मकान मालिको में हड़कंप मच गया। इधर हल्द्वानी के वनभूलपुरा में सत्यापन अभियान की श्ुारूआत होते ही हड़कंप मच गया।जिन लोगों द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया था वह पुलिस को देखकर पानी की टंकी और छत पर छुप गएउ जिन्हें पुलिस ने नीचे उतार कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। गुरूवार को पुलिस ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा, काठगोदाम, मुखानी, लालकुॅआ, मल्लीताल, रामनगर (आर के टैन्ट रोड, नारायण नगर, कोहली कॉलोनी, शीशमहल, गोलागेट, चौफला, दमुऑढूगा, कुमाउ कालोनी, मल्ला प्लॉट, श्रमिक बस्ती, गौलागेट, राजपुरा,, जवाहर नगर, गोल्चा कम्पाउड, मॉंशीतला वैन्चर्स लि. कम्पनी चकलुआ, नोटिया फार्म के अतिरिक्त जनपद में सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा मजदूरों, किरायेदारों के सत्यापन किया गया। पुलिस ने जिलेभर में 549 किरायेदारों का सत्यापन, 224 नौकर/मजूदरों का, 190 बाहरी व्यक्तियों कुल 963 व्यक्तियों का सत्यापन कराया। वहीं किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर पुलिस ने 69 मकान मालिकों का 6 लाख 90 हजार रूपए का कोर्ट चालान और 1006 लोगों के विरूद्व पुलिस एक्ट के अर्न्तगत चालानी कार्यवाही करते हुए 75450 रूपये जमा करवाए गए। नैनीताल जिला पुलिस ने मकान स्वामियों से किराएदारों का सत्यापन कराने की अपील की। साथ ही चेतावनी भी दी कि बना सत्यापन के किराएदार ना रखे। अभियान में सीओ लालकुआं संगीता, सीओ भवाली नितिन लोहनी, सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे भी मौजूद रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar