हरिद्वार। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरूकुल कांगड़ी सम विश्व विद्यालय पहुंच रहे हैं। वह यहां आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से विश्वि विद्यालय परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां अपना संबोधन समाप्त करने के बाद उपराष्ट्रपति जौलीग्रांट एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता लोकसभा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह करेंगे। इसमें अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल ले.ज. सेनि गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत योग गुरु स्वामी रामदेव, विवि कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार आदि भी मौजूद रहेंगे। कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ को तीन सत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसमें करीब 700 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुति के लिए प्राप्त हो चुके हैं। 25 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होंगा जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केरल के राज्यपाल आरिफ मलिक, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या मौजूद रहेंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar