लखनऊ। भाजपा आला कमान ने यूपी के दिग्गज नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इन नेताओं के हाथ में राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की बागडोर होगी। एक मोर्चे पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशप प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक होंगे तो दूसरा मोर्चा यूपी सरकार के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी संभालेंगे। एमपी में होने वाली भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीमए केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और महिल एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य शामिल होंगी। एमपी में सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर के हाथ में चुनाव प्रबंधन की कमान होगी। राठौर को भोपाल संभाग की 25 विधानसभा क्षेत्रों का दायित्व सौंपा गया है, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को 10 विधानसभाओं और तीन लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया है। वहीं हाईकमान ने राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह को राजस्थान का प्रभारी बनाया है। प्रदेश मुख्यालय पर चुनाव व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला की तैनती की गई है। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर के 29 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया है। वहीं, यूपी के 66 विधायकों को दूसरे चरण के लिए राजस्थान के विधानसभा क्षेत्रों में भेजा गया है। पहले चरण में भेजे गए विधायक वापस लौट चुके हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar