विश्वकर्मा भाइयों का सम्मान और सामर्थ्य बढ़ाने के लिए सहयोगी बनी सरकारः महेंद्र भट्ट।

विश्वकर्मा भाइयों का सम्मान और सामर्थ्य बढ़ाने के लिए सहयोगी बनी सरकारः महेंद्र भट्ट।
शेयर करे-

हल्द्वानी। देश के शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के मकसद से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13 हजार करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है। इस योजना का सीधा लाभ देश के 30 लाख से ज्यादा पारंपरिक कारीगरों को मिलेगा। सरकार इस योजना के माध्यम से देश के शिल्पकारों और कारीगरों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ना चाहती है। मंगलवार को भाजपा कुमाऊ संभाग कार्यालय में भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ सांसद लॉकेट चटर्जी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया। इस योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने की अपील की गई। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को लोगों के बीच पहुंच कर योजना की जानकारी देने और पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास एवं निर्माण में हमारे विश्वकर्मा भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

बता दें कि देश के परंपरागत शिल्पकार एवं कारीगरों को उनके कौशल के आधार पर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना केे तहत वर्ष 2023-24 में देशभर के 3 लाख कारीगरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यशाला में बोलते हुए सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन के अवसर पर परंपरागत शिल्पकार एवं कारीगरों के लिए पहली बार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। जिसमें परंपरागत शिल्पकार एवं कारीगर जिनमें बढई, सुनार, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मूर्तिकार जैसे लगभग 18 शिल्पकलाओ के कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हुए उनके प्रशिक्षण एवं अपनी शिल्पकला से संबंधित काम करने के लिए ऋण की सुविधा दी गयी है। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों को ऐसे शिल्पकार एवं कारीगरों को चिन्हित कर उनको योजना की जानकारी देकर अधिक से अधिक शिल्पकार एवं कारीगरों को योजना का लाभ दिलाने का आहवान किया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं देश का कर्मकार, शिल्पकार और परंपरागत कारीगर आत्मनिर्भर बने, अपनी प्रतिभा, लगन एवं परिश्रम से समाज के नवनिर्माण के लिए काम करे इसके लिए पात्र शिल्पकारों और कारीगरों को उनके परंपरागत शिल्पकला और हुनर के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को समाज के प्रत्येक पिछड़े शिल्पकार तक पहुचने का काम भाजपा ओबीसी मोर्चा करेगा। कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी ,ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य ,जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष बागेश्वर इन्दर सिंह, कंचन कश्यप, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा महेंद्र कश्यप, वीरेंद्र जायसवाल, नन्हे कश्यप, संतोष जायसवाल, राजेश साहू, महेश शाह, नन्दन गोश्वामी, दशरथ साहू, रजनी कश्यप, श्रीराम शर्मा,सुशील साहू समेत ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विश्वकर्मा भाइयों का सम्मान और सामर्थ्य बढ़ाने के लिए सहयोगी बनी सरकारः महेंद्र भट्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *