हल्द्वानी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 सितंबर को प्रदेश के 11 जिलों में बारिश की संभावना जारी की गई है जो 24 सितंबर तक जारी रहेगी। हालांकि कुछेक जिलों में 24 सितंबर के बाद तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरूवार को हरिद्वार औश्र उध्मसिंह नगर जिले को छोड़कर जिले के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिदायत दी गई है कि लोग पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें। वैसे भी 20 सितंबर से ही नैनीताल जिले में भारी बारिश हो रही है औश्र गुरूवार को मौसम ने फिर मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी सबसे ज्यादा 181 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। जबकि पिथौरागढ़ के धारचूला में 130 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।
Chief Editor, Aaj Khabar