हल्द्वानी। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ेगा। बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 22 और 23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर में हल्की बारिश और 23 दिसंबर को हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बारिश के साथ ही तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। सर्दी की वजह से कई शहरों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
Chief Editor, Aaj Khabar