Uttarakhand: मसूरी में अरबों की जमीन घोटाला! सरकारी जमीन को कौड़ियों के भाव लीज पर देने का आरोप

Uttarakhand: मसूरी में अरबों की जमीन घोटाला! सरकारी जमीन को कौड़ियों के भाव लीज पर देने का आरोप
शेयर करे-

Uttarakhand: उत्तराखंड के मसूरी में सरकारी जमीन को निजी कंपनी को औने-पौने दाम पर लीज पर देने का बड़ा घोटाला सामने आया है। आरोप है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDB) की 172 एकड़ जमीन में से 142 एकड़ (करीब 762 बीघा) भूमि को मात्र 1 करोड़ रुपये सालाना किराए पर “राजस एरो स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड” को 15 वर्षों के लिए सौंप दिया गया, जबकि इस जमीन की वर्तमान सरकारी सर्किल रेट के अनुसार कीमत 2757 करोड़ रुपये आंकी जा रही है और बाजार मूल्य 27 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता था। आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया को केवल एक ही कंपनी के पक्ष में मोड़ा गया और लीज मिलने के बाद कंपनी ने स्थानीय लोगों के 200 साल पुराने रास्ते को बंद कर दिया, जिससे लोग अब भी संघर्ष कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा तीन घंटे की पार्किंग के लिए 400 रुपये और सड़क पर चलने के लिए 200 रुपये प्रति व्यक्ति वसूलने का भी आरोप है। सरकार ने इस जमीन को लीज पर देने से पहले 23 करोड़ रुपये खर्च कर इसे एशियाई विकास बैंक (ADB) के कर्ज से विकसित किया था, जिससे यह सवाल उठता है कि 23 करोड़ खर्च कर राज्य की बहुमूल्य संपत्ति को मात्र 15 करोड़ रुपये में 15 साल के लिए लीज पर देना कौन-सा विकास मॉडल है? यह मामला अब सरकार और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *