Uttarakhand Weather Updates
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक अलग-्अलग स्थानों पर काफी ज्यादा बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ मैदानी जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जबकि 14 से 18 अगस्त तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
For Latest Uttarakhand Weather Updates
Chief Editor, Aaj Khabar