For Latest Chamoli News Click Here
Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले के पगनों गांव में हालात अत्यंत गंभीर हो गए हैं। भारी बारिश के कारण गांव के ऊपर से मिट्टी और मलबा बहकर लोगों के घरों में घुस गया, जिससे फसलें भी बर्बाद हो गईं।
भूस्खलन के कारण पिछले वर्ष 11 भवन ध्वस्त हो चुके हैं और गांव के 53 परिवार अब भी इस खतरे वाले क्षेत्र में रह रहे हैं। हाल ही में, मलबा आने से ग्रामीण रात के अंधेरे में अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। हालांकि, बारिश फिर से तेज हो गई है और मलबा व पानी घरों में घुस रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar