For Latest Champawat News Click Here
Champawat News: उत्तराखंड के चम्पावत जिले से एक बड़ी खबर आई है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भाजपा के रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उनके चालक को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनबसा में अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसबी की टीम ने एक सघन चेकिंग अभियान के दौरान सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर के कब्जे से 40 जिंदा कारतूस बरामद किए। ये कारतूस 7.65 एमएम कैलिबर के थे। इस कार्रवाई के बाद दोनों को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, सतीश नैनवाल और उनके चालक को बनबसा पुलिस थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है। इस घटना के बाद से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खलबली मची हुई है। भाजपा विधायक के परिवार से जुड़े इस मामले ने स्थानीय लोगों और मीडिया का ध्यान खींचा है। पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई पर अब नजरें टिकी हुई हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar