Dehradun News: हरिद्वार जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें दो युवकों से लाखों रुपए ठगने का आरोप एक शातिर ठग पर लगा है। आरोपी ने खुद को लोक निर्माण विभाग का अधिकारी बताते हुए दोनों युवकों से नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके बदले मोटी रकम ठग ली। बाद में जब नौकरी नहीं लगी, तो आरोपी ने फर्जी ओएनजीसी नियुक्ति पत्र देकर दोनों को और धोखा दिया। इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र के डडोली तल्ली गांव निवासी छवाण सिंह ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। छवाण सिंह के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में उनके संपर्क में अविनाश चमोली नामक व्यक्ति आया, जो खुद को देहरादून के धर्मपुर इलाके का निवासी बताते हुए लोक निर्माण विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत था। आरोपी ने छवाण सिंह से कहा कि लोक निर्माण विभाग में कई रिक्त पद हैं और यदि वह किसी को नौकरी दिलवाना चाहें तो यह काम हो सकता है।
इस प्रस्ताव पर छवाण सिंह के बेटे तेग सिंह और अल्मोड़ा जिले के जयखाल निवासी पान सिंह के बेटे गोविंद सिंह, जो दोनों उस समय नौकरी की तलाश में थे, ने आरोपी की बातों में आकर नौकरी पाने की इच्छा जताई। आरोपी ने उन्हें नौकरी के लिए प्रत्येक से तीन-तीन लाख रुपए की रकम मांगी। पीड़ितों ने आरोपी की बातों पर विश्वास करते हुए यह रकम चेक और यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए आरोपी को भेज दी। इस तरह दोनों ने कुल छह लाख रुपए आरोपी को दे दिए।
महीनों तक इंतजार करने के बाद जब दोनों युवकों की नौकरी नहीं लगी, तो उन्होंने आरोपी से संपर्क किया। आरोपी ने उन्हें टालने की बजाय बताया कि लोक निर्माण विभाग में अब उनकी नियुक्ति संभव नहीं है, लेकिन वह उन्हें ओएनजीसी में नौकरी दिलवा देगा। पीड़ितों ने फिर से उसकी बातों पर विश्वास कर लिया और इस बार आरोपी ने उन्हें ओएनजीसी का नियुक्ति पत्र भी दे दिया।
लेकिन जब दोनों युवक ओएनजीसी के कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि जो नियुक्ति पत्र आरोपी ने उन्हें दिया था, वह पूरी तरह से फर्जी था। इसके बाद जब पीड़ितों ने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी और कहा कि वे इस मामले को भूल जाएं। इसके बाद पीड़ितों को एहसास हुआ कि वे शिकार हो गए हैं और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।
पीड़ितों ने घटना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, हालांकि आरोपी अविनाश चमोली फिलहाल फरार है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar