Dehradun News: 97.11 लाख लोगों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: उत्तराखंड में शत-प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक बड़ी योजना तैयार की है। इसके तहत सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस कार्य के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। मंत्री रावत ने यह भी घोषणा की कि 31 मार्च 2025 तक इस अभियान को चलाया जाएगा, जिसमें 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

बुधवार को आयोजित एक बैठक में मंत्री रावत ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में धीमी प्रगति दिखाने वाले जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाया और उन्हें निर्देश दिया कि वे शत-प्रतिशत लोगों के कार्ड बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजें।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में 23.89 लाख परिवारों के 97.11 लाख सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 53.61 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, जबकि 4.73 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा, 70 साल से अधिक उम्र के लगभग 2,000 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया जा चुका है।

मंत्री रावत ने बताया कि अब तक 12.32 लाख लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा चुके हैं, जिसके लिए 2,289 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा, एक लाख से अधिक गोल्डन कार्ड धारक भी योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

मंत्री ने सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में सीएचओ, एएनएम, आशा और आयुष्मान मित्रों की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सचिव स्वास्थ्य और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ के साथ वर्चुअल बैठक कर अभियान की समीक्षा करेंगे।

इसके साथ ही मंत्री रावत ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों का इलाज करने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करने की बात की। बैठक में गोल्डन कार्ड से संबंधित व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने, 108 आपातकालीन सेवा में सुधार, और राजकीय अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में खाली पदों को भरने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए।

 

 

Dehradun News

 

 

For Latest Dehradun News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *