Dehradun News: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर निर्णायक कदम उठाते हुए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी ने बुधवार को इस संबंध में एक सूची जारी की, जिसमें प्रदेश भर के 11 नगर निगमों सहित नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनाव प्रभारियों की घोषणा की गई।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर यह नियुक्तियां की गई हैं। इसके तहत देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार में राकेश गिरी, श्रीनगर में रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ में गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा में प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर में दीपक मेहरा, हल्द्वानी में मनोज पाल, और काशीपुर में तरुण बंसल को संबंधित नगर निगमों का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, 45 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों के चुनावों के लिए भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनवीर चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साल भर सक्रिय रहती है और इसका संगठन हमेशा ग्रासरूट स्तर पर काम करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भा.ज.पा. हर चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों से एक कदम आगे रहती है।
इस नियुक्ति से पार्टी का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है, खासकर केदारनाथ उपचुनाव में जीत के बाद। पार्टी अब आगामी चुनावों के माहौल में कोई कमी नहीं आने देना चाहती, और इसके चलते यह प्रभारियों की घोषणा की गई है। निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव भी जल्दी ही होने हैं, और बीजेपी इस दौरान कांग्रेस पर मानसिक दबाव बनाने में जुटी है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar