Dehradun News: मुख्यमंत्री ने नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति बांटे

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इनमें गृह विभाग के तहत 11 लैब असिस्टेंट और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तहत 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है। उन्होंने अभ्यर्थियों से उम्मीद जताई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पूरी लगन और ईमानदारी से काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ष्यदि हम नियमित दिनचर्या के साथ कार्य करें, तो हर राह आसान होती है।ष्

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन सालों में राज्य में 19,000 से अधिक सरकारी पदों पर नियुक्ति की गई है और कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। राज्य में लागू सख्त नकल विरोधी कानून के तहत सभी भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर आयोजित की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अब रजतोत्सव वर्ष में प्रवेश कर चुका है और आगामी 25 वर्षों में राज्य के समग्र विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए सभी प्रदेशवासियों का योगदान आवश्यक है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधायक दिलीप रावत, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली और निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य भी उपस्थित थे।

 

 

Dehradun News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *