Haridwar Jewelery Showroom Robbery Case
Dehradun News: रविवार को हरिद्वार में दिनदहाड़े हुए 5 करोड़ की डकैती के बाद देहरादून एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस ने शहर के ज्वेलरी शोरूम और ज्वेलर्स की दुकानों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान कई ज्वेलरी शोरूम और दुकानों में सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। अलार्म और सीसीटीवी कैमरा न होने या खराब पाए जाने पर प्रतिष्ठान स्वामियों को नोटिस जारी किए गए। स्वामियों को सुरक्षा मानकों के तहत सुरक्षा प्रबंधों को समय सीमा के भीतर सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। तय मानकों का पालन न करने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 361 दुकानों में अलार्म और 11 दुकानों में CCTV कैमरे खराब पाए गए। कुल 419 ज्वेलरी शोरूम और ज्वेलर्स की दुकानों में से 372 प्रतिष्ठान स्वामियों को NOTICE जारी किए गए हैं और सुरक्षा प्रबंधों को सही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रतिष्ठान स्वामी निर्धारित समय सीमा के भीतर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हैं, तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar