Dehradun: News मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने शासकीय आवास पर इन महान व्यक्तित्वों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। महात्मा गांधी ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा दी, जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने श्जय जवान – जय किसानश् का उद्घोष कर देश की सेवा की।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी सचिवालय में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर भारतखंडे संगीत महाविद्यालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन ष्वैष्णव जन तो..ष् का गायन किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि आज के दिन हम इन दो महान नेताओं को याद करते हैं। गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन जीवन के अनेक मानवीय मूल्यों की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं, और हमें उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलना हमें सिखाता है कि सच्चाई और मानवता की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar