Dehradun News: एएनएम के 391 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम जारी

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 391 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया में कुल 352 योग्य अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि 31 पदों पर चयन हाईकोर्ट में दायर याचिका के चलते फिलहाल रोक दिया गया है। इन पदों पर निर्णय हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर लिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग को 352 एएनएम मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनकी तैनाती जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों से राज्य की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 18 जनवरी 2024 को 391 रिक्त पदों को भरने के लिए चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा था। इसके बाद चयन बोर्ड ने 1 फरवरी 2024 को भर्ती का विज्ञापन जारी किया। आवेदनों की समीक्षा और अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया 18 सितंबर से 30 सितंबर 2024 के बीच पूरी की गई। इसके बाद 16 नवंबर 2024 को अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए।

352 चयनित एएनएम को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा। इनमें अल्मोड़ा में 37, बागेश्वर में 13, चमोली में 29, चंपावत में 13, देहरादून में 51, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 38, पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 27, उधमसिंह नगर में 36 और उत्तरकाशी में 14 एएनएम की नियुक्ति की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, एएनएम की नियुक्ति से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य के दूरदराज के इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तैनाती की प्रक्रिया शीघ्रता से पूरी हो, ताकि जनसामान्य को इसका लाभ मिल सके।

 

 

Dehradun News

 

For Latest Dehradun News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *