For Latest Dehradun News Click Here
Dehradun News: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ आमना-सामना हुआ। हरक सिंह रावत ने देहरादून स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होकर पूछताछ का सामना किया। ईडी ने उन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो प्रकरण में पूछताछ के लिए समन भेजा था।
हरक सिंह रावत सुबह 2 सितंबर को ईडी के कार्यालय पहुंचे। उनसे पाखरो रेंज में टाइगर सफारी बनाने में हुई अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसे बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई ने भी इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए हरक सिंह रावत से पूछताछ की। पूर्व मंत्री ने सीबीआई को कुछ दस्तावेज भी सौंपे थे। अब ईडी भी इस मामले में अपनी जांच कर रही है।
हरक सिंह रावत के समर्थक भी आज ईडी कार्यालय के बाहर जुटे हुए हैं। पूर्व मंत्री ने हाल ही में सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी और इसी विरोध को उनकी पूछताछ की वजह बताया है। हरक सिंह रावत ने पहले भी दावा किया था कि पाखरो रेंज मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
14 अगस्त को सीबीआई भी हरक सिंह रावत से इसी मामले में पूछताछ कर चुकी है, और उन्होंने सीबीआई को कई गोपनीय दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। ईडी की पूछताछ में भी इसी मामले से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar