Dehradun News: प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव, देखें सूची

Dehradun News
शेयर करे-

Dehradun News: उत्तराखंड शासन ने 17 दिसंबर को आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत चार आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों के कार्यभार में संशोधन किया गया है।

हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक/पीडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग के रूप में कार्यरत थे।

नमामि बंसल को नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें पहले अपर सचिव, चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अपर सचिव जलागम, और अपर निदेशक/पीडी जलागम के पदों से मुक्त किया गया था।

प्रशांत कुमार आर्या को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अब उन्हें अपर सचिव बाल विकास महिला कल्याण, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना, निदेशक महिला कल्याण, और निदेशक खेल युवा कल्याण के पद सौंपे गए हैं।
विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी से हटाकर प्रबंध निदेशक जीएमवीएन और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दी गई है।
जयवर्धन शर्मा को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

योगेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव, श्री केदारनाथ उत्थान चौरिटेबल ट्रस्ट, देहरादून, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण, और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से मुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ के पद पर नियुक्त किया गया है।

ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

Dehradun News: प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव, देखें सूची Dehradun News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *