Dehradun News: उत्तराखंड के चकराता में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसे देखकर पर्यटकों में खासा रोमांच देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, क्रिसमस और नए साल के पहले प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है। सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना थी, जो अब हकीकत बन चुकी है।
सोमवार दोपहर 12 बजे चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, और कोटी कनासर में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी रुक-रुक कर जारी है और फिलहाल करीब एक इंच बर्फ जमा हो चुकी है। मौसम में इसी प्रकार की स्थिति बनी रही तो रात को भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
वहीं, यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। धाम सहित आसपास के क्षेत्र में एक घंटे से बर्फबारी लगातार जारी है। तहसील क्षेत्र में भी बूंदाबांदी हुई। इस बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है, और लोग सुबह से ही अपने घरों में दुबक गए हैं। वहीं, व्यापारी अपने-अपने अगेठी में सर्दी से बचने के उपायों में व्यस्त हैं।
इसके अतिरिक्त, मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आएगी, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड में वृद्धि हो सकती है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar